CrimeTop Storiesग़ाज़ियाबाद

Ghaziabad Gang Rape में स्वाति मालिवाल का एक्शन मोड़, कहा- CM Yogi कराएं उच्च स्तरीय जांच

दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को चिट्ठी लिखकर गाजियाबाद गैंगरेप (Ghaziabad Gangrape) मामले की उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराने की मांग की है.

UP News: दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को चिट्ठी लिखकर गाजियाबाद गैंगरेप (Ghaziabad Gangrape) मामले की उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराने की मांग की है. गाजियाबाद में दिल्ली की रहने वाले एक महिला का पांच लोगों ने कथित रूप से अपहरण कर लिया था और दो दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया. महिला को सड़क किनारे घायल हालत में फेंक दिया था. मालीवाल ने घटना की जानकारी मिलने पर गाजियाबाद के एसएसपी को नोटिस जारी किया था.

हमें अस्पताल से आया था कॉल – स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने शनिवार को सीएम योगी को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने बताया है कि 18 अक्टूबर को महिला आयोग के हेल्पलाइन पर जीटीबी अस्पताल की स्टाफ नर्स का फोन आया था. इसके तुरंत बाद आयोग से एक काउंसलर अस्पताल भेजा गया. काउंसलर से बातचीत में महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ पांच लोगों ने दो दिन तक रेप किया. उसने बताया कि उसे बांधकर बोरे में डाल दिया और फिर सड़क किनारे फेंक दिया. आयोग ने उसका बयान रिकॉर्ड किया है. मामले में यूपी में एफआईआर भी दर्ज है.

मामला गंभीर है, कमेटी  से कराई जाए जांच – स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘यूपी पुलिस का दावा है कि उनके पास सबूत हैं जिससे यह साबित होता है कि महिला ने संपत्ति विवाद निपटाने के लिए पांच पुरुषों के खिलाफ षडयंत्र रचा था.’ स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘य़ह बेहद गंभीर मामला है. मैं आपसे यह अपील करती हूं कि इस मामले की गहराई से जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए. तथ्यों की स्वतंत्र तरीके से जांच कराई जाए ताकि सच्चाई बाहर आ सके. यह पता लगाया जाना चाहिए कि महिला को किसने घायल किया. अगर यह साबित होता है कि महिला ने पुरुषों के खिलाफ षडयंत्र रचा था और वह पीड़ित न होकर अपराधी है, तो मैं आपसे अपील करूंगी कि महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 182 तथा अन्य के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए.’

यह है पूरा मामला

18 अक्टूबर को सड़क किनारे महिला को घायल हालत में पाया गया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला ने बताया था कि वह अपने भाई का जन्मदिन मनाकर लौट रह थी, तभी गाजियाबाद के राजनगर एक्स्टेंशन चौराहे से उसे अगवा कर लिया गया था. पांच लोगों ने उसका रेप किया था और क्रूरता से मारा-पीटा था. उधर, पुलिस ने मामले में पांच में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. जांच के बाद पुलिस ने दावा किया था कि यह महिला संपत्ति विवाद के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर रेप का झूठा षडयंत्र रचा था. पुलिस की जांच पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने पहले भी सवाल उठाए थे और अब उन्होंने सीएम योगी को चिट्ठी लिखी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button