NationalPoliticsविदेशविश्व समाचार

G20 Summit 2022 Live: जी20 शिखर सम्मेलन में भारत का विजन, इन मुद्दों पर हो सकती है विस्तार से चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सोमवार कल को इंडोनेशिया के बाली शहर पहुंचे और G20 के मंच से पीएम मोदी आज दुनिया को भारत का विजन दिखाएंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सोमवार कल को इंडोनेशिया के बाली शहर पहुंचे और G20 के मंच से पीएम मोदी आज दुनिया को भारत का विजन दिखाएंगे, और शाम को भारतीय समुदाय को संबोधिन करेगे .. जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत अमेरिका , चीन  समेत कई और देशों के राष्ट्रध्यक्ष शामिल हो रहे हैं।

पीएम मोदी इन तीनों सत्रों में दूसरे वैश्विक नेताओं के साथ हिस्सा लेंगे

पीएम मोदी इस दौरान 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी इसमें हिस्सा लेने वाले 10 देशों के प्रमुखों से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे. इसमें कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. पीएम मोदी करीब 45 घंटे तक बाली में रुकेंगे. जी-20 सम्मेलन के इतर पीएम मोदी इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि शिखर सम्मेलन तीन सत्रों में होगा और पीएम मोदी इन तीनों सत्रों में दूसरे वैश्विक नेताओं के साथ हिस्सा लेंगे।

जो बाइडेन और पीएम मोदी एक-दूसरे से मुलाकात करेंगे

प्रधानमंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. इसमें ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रा के अलावा जर्मनी के चांसलर, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति का नाम शामिल हैं. इस बीच पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वार्ता को लेकर भी चर्चा है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी एक-दूसरे से मुलाकात करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button