Sportsविदेश

FIFA WORLD CUP 2022: आखिरकार इस टीम ने दर्ज की जीत

‘FIFA WORLD CUP 2022’ रोमांचक तरीके से समाप्त हुआ। दुनिया में फिफा के चाहने वालों की कमी नहीं। ऐसे में फ्रांस और अर्जेंटीना का मुकाबला और भी रोचक बन गया था।

विश्व कप जीतने के बाद मेसी ने किया डांस
टीम का हौसला बढ़ाने ड्रेसिंग रूम पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति
किलियन एम्बाप्पे ने जीती Golden Boot की ट्रॉफी
एम्बाप्पे ने टूर्नामेंट में किए सबसे ज्यादा गोल

आखिरकार ‘FIFA WORLD CUP 2022’ रोमांचक तरीके से समाप्त हुआ। दुनिया में फिफा के चाहने वालों की कमी नहीं । ऐसे में फ्रांस और अर्जेंटीना का महामुकाबला और भी रोचक बन गया था। लोगों की नजरे इस मैंच पर टीकी थी । ऐसे में फुटबॉल विश्व कप में अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। बतादें कि अर्जेंटीना तीसरी बार इस ट्रॉफी को जीतने में सफल रहा। इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में भी चैंपियन बना था।

वहीं अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी जब ट्रॉफी उठाने गए तो एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। जी हां मेसी को ट्रॉफी देने से पहले एक काले रंग का गाउन पहनाया गया। जिसे फैंस देखकर हैरान रह गए। आपको बता दें कि विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ है ।

वहीं मेसी को पहनाए गए काले रंग के गाउन का महत्व भी है , बता दें कि अरब मुल्कों में इस गाउन को विशेष मौकों पर पहना जाता है । यहां तक कि इसे कोई आम शख्स नहीं पहन सकता है। इस गाउन को बिष्ट के नाम से जाना जाता है। जिसे ऊंट के बालों और बकरी के ऊन से बनाया जाता है।

जानकारी के अनुसार बिष्ट को केवल धर्म गुरुओं के अलावा रॉयल फैमिली के लोग ही धारण कर सकते है। ऐसे में कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने मेसी को यह पहनाया। इस दौरान फीफा के प्रमुख जियाजी इंफैंटिनो भी वहां मौजूद थे।

मैच में क्या-क्या हुआ?

अर्जेंटीना के लिए पहले हाफ में लियोनल मेसी और एंजेल डी मारिया ने एक-एक गोल किए। किलियन एम्बाप्पे ने फ्रांस की वापसी कराई और लगातार दो गोल कर दिए। निर्धारित 90 मिनट तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम में पहुंच गया। वहां दोनों टीमों को 15-15 मिनट के दो हाफ मिले।

लियोनल मेसी ने 108वें मिनट में गोल कर मैच में अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया। एक बार फिर लगा कि अर्जेंटीना जीत के करीब पहुंच गया है, लेकिन उसके राह में किलियन एम्बाप्पे फिर से खड़े हो गए। उन्होंने 117वें मिनट में गोल कर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंच गया। वहां अर्जेंटीना ने मुकाबले को 4-2 से अपने नाम कर लिया।

लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को विश्व कप के फाइनल में हराकर खिताब जीत लिया। मेसी ने फाइनल में दो गोल दागे। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत हासिल की। फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे का हैट्रिक बेकार गया। विश्व कप जीतने के बाद मेसी ने साथियों के साथ जमकर जश्न मनाया। वह ड्रेसिंग रूप में डांस करते हुए नजर आए। एक तरह अर्जेंटीना की टीम जश्न मना रही थी तो दूसरी ओर फ्रांस के खिलाड़ी अपने ड्रेसिंग रूम में मायूस थे। उनका हौसला बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वहां पहुंचे।

विश्व कप जीतने के बाद मेसी ने किया डांस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेसी ड्रेसिंग रूम में टेबल पर चढ़कर डांस कर रहे हैं। उनके साथी निकोलस ओटामेंडी ने इस वीडियो को शेयर किया है। मेसी ने टूर्नामेंट में सात गोल किए। वह किलियन एम्बाप्पे से एक गोल पीछे रहे। मेसी ने विश्व कप में अपना 26वां मैच खेला। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। मेसी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। इसके लिए उन्हें गोल्डन बॉल दिया गया।

इस प्लेयर ने जीता गोल्डन बूट का अवॉर्ड 

गोल्डन बूट का अवॉर्ड फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे ने जीता है. उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा 8 गोल किए हैं, जिसमें फाइनल में किए गए 3 गोल शामिल हैं. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार खेल दिखाया. उनकी वजह से फ्रांस टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही. किलियन एम्बाप्पे अभी सिर्फ 23 साल के हैं, लेकिन अपने प्रदर्शन के दम पर वह लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे प्लेयर्स के कतार में शामिल हो गए हैं. लियोनल मेसी को गोल्डन बॉल का अवॉर्ड मिला है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button