BRD Medical College में चिल्लाती रही महिला मरीज, डॉक्टर ने बिना बेहोश किए कर दिया ऑपरेशन
BRD Medical College के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बिना बेहोश किए ही मरीज का ऑपरेशन कर देने का मामला प्रकाश में आया है ।

गोरखपुर के BRD Medical College के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बिना बेहोश किए ही मरीज का ऑपरेशन कर देने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने आरोप लगाते हुए है कहा कि डॉक्टर ने बिना बेहोश किए ऑपरेशन कर दिया। इस बीच मरीज चिल्लाती रही, लेकिन डॉक्टर ने एक न सुनी। दर्द से वह बदहवास हो गई। स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन के जरिए दवा दी।
बतादें कि माया बाजार की रहने वाली नीलम गुप्ता को पेशाब की नली में 8.6 एमएम की पथरी थी। परिजन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के यूरोलाजिस्ट डॉ. पवन कुमार के पास लेकर आए। वहीं पीड़िता निलम की मानें तो डॉक्टर ने दूरबीन विधि से ऑपरेशन की बात कही। जिसके लिए पीड़िता ने आठ हजार रुपये भी दिए गए। जिसके बाद 21 नवंबर को डॉक्टर ने बेहोश कर ऑपरेशन किया। लेकिन, दर्द से राहत नहीं मिली।
वहीं दूसरी बार अल्ट्रासाउंड में 8.1 एमएम की पथरी मिली। जिसके बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज बुलाया और ऑपरेशन थियेटर में ले गए। आरोप है कि बेड पर हाथ-पैर बांध दिया। विरोध करने पर कहा गया कि यह जांच की प्रक्रिया है। इसके बाद बिना बेहोश किए पेशाब की नली में दूरबीन डालकर पथरी तोड़ने लगे। इसमें बेतहाशा दर्द हुआ। जिसको लेकर पति से इसकी शिकायत की। बाद में वह घर लेकर चले गए।
इस बीच दर्द कम नहीं हुआ। तीसरी बार अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि पथरी नहीं है, लेकिन पेशाब की नली के पास घाव हो गया है। इसकी वजह से दर्द है। मरीज का इलाज अब निजी अस्पताल में चल रहा है।