Crimeउत्तर प्रदेशराज्य

रेपिस्ट से तंग आकर पीड़िता ने खुद को किया आग के हवाले, लड़ रही है जिंदगी और मौत की जंग

यूपी के फर्रुखाबाद से अस्मत पर वार करने वाली ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं.जिससे आपका भी दिल पसीज कर रह जाएगा.

  • दुष्कर्म के बाद शादी का दबाव, युवती ने खुद को लगाई आ
  • जिसने मेरे साथ रेप किया मैं उससे शादी कैसे करती- पीड़िता
  • आरोपी पीड़िता का हाल बेहाल करने की दे रहे धमकी
  • 70 प्रतिशत जल चुकी पीड़िता की कौन लेगा सुध ?
  • कब नींद से जागेगा स्थानीय शासन प्रशासन ?

नई दिल्ली।  यूपी के फर्रुखाबाद से अस्मत पर वार करने वाली ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं.जिससे आपका भी दिल पसीज कर रह जाएगा. दरअसल मामला फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र का जहां बीते 8 जनवरी 2021 को रात में शौच करने गई एक युवती के साथ गांव के ही दो लड़कों ने रेप किया यही नहीं इसके बाद जेल में सजा काटकर आने के बाद भी बार बार पीड़िता को परेशान करने की कोशिश की.आरोपी इतने बैखौफ हो गए हैं कि खुलेआम युवती से शादी करने की धमकी दे रहे हैं और शादी न करने पर कही का न छोड़ने की धमकी तक पीड़िता को दी जा रही थी.जिसके बाद युवती ने परेशान होकर खुद पर डीजल डालकर खुदकुशी करने की कोशिश की जिसके बाद पीडिता दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।

मुकदमा वापस लो या मुझसे शादी करो- दरिंदे

आपको बता दें पीड़िता का 70 प्रतिशत शरीर जल चुका है.गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है. पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया  जिन 2 लोगों ने मेरा रेप किया, वही जेल से छूट कर मुझे शादी के लिए धमका रहे थे. वो कहते हैं या तो मुकदमा वापस लो या मुझसे शादी करो। नहीं तो तुम्हारा वो हाल कर देंगे कि तुम किसी से शादी करने के लायक नहीं रहोगी। मैं ऐसा कैसे कर लेती? जिसने मेरी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया उसको पति कैसे बना लूं? उसके साथ जिंदगी कैसे गुजार देती? इसीलिए मैंने जान देनी की ठानी। फिर मौका देखकर खुद पर डीजल छिड़ककर आग लगा ली. साल 2021 8 जनवरी को गांव के 2 युवकों ने रेप किया था। करीब डेढ़ साल बाद 21 जून को दोनों जमानत पर बाहर आए तो पीड़िता को परेशान करने लगे। उनकी बातों से दुखी होकर पीड़िता ने 4 नवंबर 2022 में खुद को आग लगा ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button