बड़ी खबरविश्व समाचार

जानिए Elon Musk को क्यों सता रहा है ? Twitter के दिवालिया होने का डर

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क हमेशा किसी न किसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते है फिलहाल उन्होंने जबसे ट्विटर को खरीदा है तब से वो काफी चर्चा में है. सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एलन मस्क को  ट्वीटर के दिवालिया होने का डर सताने लगा है

नई दिल्ली।  दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क हमेशा किसी न किसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते है फिलहाल उन्होंने जबसे ट्विटर को खरीदा है तब से वो काफी चर्चा में है. सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एलन मस्क को  ट्वीटर के दिवालिया होने का डर सताने लगा है ये बात उन्होंने खुद अपने कर्मचारियों से साथ एक बैठक में कही. आपको बता दें एलन मस्क ट्विटर के साथ-साथ टेस्ला व स्पेसएक्स जैसी कंपनी के मालिक भी है।

इस बात की जानकारी ट्विटर के एक अधिकारी ने हवाले से जानकारी देते हुए कहा,- मस्क ने फोन पर अपने कर्मचारी से बात करते हुए कहा मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकता हुं की ट्विटर भविषय में दिवालिया हो सकता है. अभी हाल ही में मस्क ने ट्विटर खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर दिए थे।

ट्विटर वित्तीय रूप से काफी मुश्किलों में फंस चुकी है

एलन मस्क ने ट्वविटर दिवालिया होने के कुछ कारण इस तरह बताए जैसे उंचे पद पर बैठे कर्मचारियों का नौकरी छोड़कर जाना जिन्हे वो अपने भविष्य के अगुवा के तौर पर  देख रहे थे. साथ ही अमेरिकी रेगुलेटर की ओर से भी उन्‍हें कई तरह की चेतावनी मिल चुकी है. वही क्रेडिट एक्‍सपर्ट का कहना है कि इस समय ट्विटर वित्तीय रूप से काफी मुश्किलों में फंस चुकी है. मस्‍क को आशंका है कि उनकी कंपनी को अगले साल तक अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है।

इन बड़े अधिकारियों ने छोड़ा एलन का साथ

ट्विटर के दो और एग्‍जीक्‍यूटिव येल रॉथ और रॉबिन व्‍हीलर ने इस्‍तीफा दे दिया है. ये दोनों अधिकारी विज्ञापनदाताओं की सवालों और उनकी चिंताओं को शांत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दोनों के एकसाथ जाने से कंपनी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. इससे पहले गुरुवार को ट्विटर की मुख्‍य सुरक्षा अधिकारी लिया किस्‍नर ने भी ट्वीट कर खुद के कंपनी छोड़ने की बात कही थी. इतना ही नहीं कंपनी के चीफ प्राइवेसी ऑफिसर डेमियन कैरन और चीफ कम्‍प्‍लायंस ऑफिसर मैरियन फॉगार्ती भी रिजाइन कर चुके हैं।

एलन को रोजाना 40 लाख डॉलर का नुकसान

रॉबिन व्‍हीलर ट्विटर के विज्ञापन सेक्‍शन के लिए बड़ा चेहरा थे, जबकि रॉथ कंपनी की सेफ्टी की जिम्‍मेदारी संभालते थे. मस्‍क के पास इसकी कमान आने से पहले उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म से 95 फीसदी नुकसान वाले कंटेंट खत्‍म कर दिए थे. इसके बाद मस्‍क ने कहा था कि उन्‍हें रोजाना 40 लाख डॉलर का नुकसान हो रहा है।

एलन पर 13 अरब डॉलर का कर्ज

मस्‍क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 13 अरब डॉलर का कर्ज लिया है, जिस पर उन्‍हें अगले 12 महीने में 1.2 अरब डॉलर का ब्‍याज देना होगा. यह ब्‍याज हाल ही में ट्विटर की ओर से घोषित किए गए कैश फ्लो से भी ज्‍यादा है. जून तक यह कैश फ्लो 1.1 अरब डॉलर था. इस संकट से निपटने के लिए ही मस्‍क ने कर्मचारियों की संख्‍या आधी कर दी और ब्‍लू टिक के लिए 8 डॉलर वसूलने की कवायद शुरू की है।

सूत्रों के अनुसार अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमीशन का कहना हैं कि वह ट्विटर पर निगाहें बनाए हुए है. कंपनी के तीनों प्राइवेसी और कम्‍प्‍लायंस अधिकारियों के इस्‍तीफे के बाद कई नियमों के उल्‍लंघन की आशंका काफी बढ़ गई है. ऐसे में कंपनी के सभी कर्मचारियों के साथ पहली मीटिंग के दौरान एलन मस्‍क ने साफ कहा कि अगले साल तक हमें अरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button