Delhi Metro on Diwali: जानिए दिवाली पर दिल्ली मेट्रो का समय सारणी…
देशभर में दिवाली को लेकर लोगों की तैयारियां जोरों पर हैं. राजधानी दिल्ली के बाजारों की रौनक इस समय रातों में और ज्यादा बढ़ जाती है.

Delhi Metro on Diwali: देशभर में दिवाली को लेकर लोगों की तैयारियां जोरों पर हैं. राजधानी दिल्ली के बाजारों की रौनक इस समय रातों में और ज्यादा बढ़ जाती है. दिवाली की खरीदारी को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ लगी हुई है. आपको बता दें कि दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वालों को दिवाली के दिन थोड़ी असुविधा हो सकती है. दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव किया गया है. सामान्य दिनों में आपको आखिरी मेट्रो रात 12 बजे तक मिल जाती है लेकिन दिवाली के दिन के लिए इस टाइम टेबल को चेंज किया गया है. गौरतलब है कि बाकि दिनों में मेट्रो अपनी पुरानी टाइमिंग पर चलेगी.
ये हुआ है बदलाव
क्या होते हैं टर्मिनल स्टेशन
आपको बता दें कि टर्मिनल स्टेशन वो स्टेशन होते हैं जहां पर यात्रा खत्म होती है और ट्रेन आगे जाने के लिए खुलती है. दिवाली में दिन की बात करें तो 10 बजे से पहले सभी लाइनों पर बाकि दिनों के जैसे ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. रात 10 बजे के बाद आपको मेट्रो छोड़कर किसी और साधन का इंतजाम करना होगा. इस दौरान आप कैब से अपने गतव्य स्थान पर जा सकते हैं या आप ऑटो की मदद ले सकते हैं.