NationalPoliticsदिल्ली

Delhi MCD Result : BJP के गढ़ में AAP का कब्जा, जीत से कोसों दूर रही कांग्रेस

नगर निगम चुनाव का परिणाम (Delhi MCD Result ) घोषित. आप बहुमत के साथ 134 सीटें जीती, बीजेपी के खाते में104 सीटें, कांग्रेस को 9 सीटों से ही संतोष करना पड़ा.

दिल्ली । दिल्ली के नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Result ) को लेकर जारी लम्बे संघर्ष के बाद 4 दिसम्बर को चुनाव हुआ जिसकी मतगणना आज यानि 7 दिसम्बर को हुई। आज सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) का सिक्का जमा रहेगा या आम आदमी पार्टी (AAP) झाड़ू चलाने में कामयाब हो पाएगी इसका आकलन जारी था। इसी के बीच पिछले 15 सालों से शासन कर रही है बीजेपी ने 104 और 8 साल बाद आम आदमी के खाते में सबसे ज्यादा 134 सीटें आयीं, वहीं कांग्रेस को नौ और अन्य को तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा।

आप सांसद संजय सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी ‘आप’ की जीत पर गदगद नजर आए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार, दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नेगेटिव पार्टी को हराकर दिल्ली की जनता ने कट्टर ईमानदार और काम करने वाले अरविंद केजरीवाल जी को जिताया है।”

272 से 250 वार्ड पर हुआ चुनाव

इस साल के मई महीने में राजधानी के तीनों म्युनिसिपल कारपोरेशन का कार्यकाल खत्म हो गया था, आमतौर पर कार्यकाल खत्म होने से एक महीने पहले ही चुनाव करा लिया जाता है। लेकिन इस बार 6 महीने बाद चुनाव के तारीख की घोषणा की गई। राज्य के चुनाव आयुक्त विजय देव ने तारीख की घोषणा में हुई देरी का कारण पहली नगर निगमों का एकीकरण और दूसरा वॉर्डों की परिसीमन प्रक्रिया बताया। पहले एमसीडी में 272 वार्ड थे , परिसीमन के बाद ये 250 वार्ड हुए जिस पर 4 दिसम्बर को चुनाव हुआ।

यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Violence: केन्द्रीय मंत्री के बेटे समेत 14 पर हत्या का आरोप तय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button