दिल्लीबड़ी खबरराज्य

Delhi Fire Narela : दिल्ली के नरेला में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक की चप्पल और जूते बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद हैं।

नई दिल्ली :  दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में शनिवार को आग लग गई (fire in narela industrial area factory in delhi) जिसके बाद दमकल विभाग की 20 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है।

आग लगने से लाखों का नुकसान

बताया गया कि यह फैक्ट्री प्लास्टिक के जूते-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री है. आग फैक्ट्री के पहली मंजिल पर लगी थी जिसके बाद फिलहाल वहां कूलिंग की जा रही है. घटना में किसी के हताहत होने की तो खबर नहीं है लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया है. हालांकि नुकसान की सटीक जानकारी कूलिंग के बाद ही पता चलेगी. आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग जर्जर हो गई है जिससे यह कभी भी गिर सकती है. फैक्ट्री के गार्ड ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी थी।

बीते दिनों लगी थी जूते चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में आग

बता दें कि हाल ही में नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक जूते चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. इसके चलते यहां आग लगने की घटना की सूचना के बाद दमकल विभाग के साथ राहत बचाव दल के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता चला है लेकिन इस बारे में विस्तृत जांच की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button