Dehradun: विज्ञान को सम्मान देने का काम PM ने किया- केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह
देहरादून में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, द्वारा आयोजित National Confrence और Exhibition में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और सीएम पुष्कर धामी पहुंचे. केंद्रीय राज्यमंत्री और सीएम ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

नई दिल्ली। देहरादून में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, द्वारा आयोजित National Confrence और Exhibition में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और सीएम पुष्कर धामी पहुंचे. केंद्रीय राज्यमंत्री और सीएम ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.पहली बार इस तरह की कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ है।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने लोगों को संबोधित किया. हम प्राचीन ज्ञान को आधुनिक शोध से जोड़कर काम कर सकते हैं.नीचे देवभूमि, ऊपर आकाश, यह पुण्य काम हमारे हिस्से में आया है.हम बहुत भाग्यशाली हैं. विज्ञान को सम्मान देने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है.विज्ञान को लीड करने वाला क्षेत्र स्पेश टेक्नालॉजी है.आज हमारे मंगलयान के चित्र नाशा उपलब्ध करा रहा है.स्पेशल टेक्नोलॉजी का प्रयोग स्मार्ट सिटी, ड्रोन, कृषि हर जगह हो गया है.पिछले 7 साल सालों में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिला है… हरि कोटा का विभाग घर घर मे प्रवेश कर चुका है।