बिहार (Bihar) के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से 13 और लोगों की मौत हो गई है, और हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। मसरकाह ब्लॉक से सर्वाधिक 24 मौतों की खबर आई है। वहीं जिले के ईसापुर, अमनौर और मरहौरा इलाकों में 27 लोगों की मौत हुई है। मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है , क्योंकि 12 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि जहरीली शराब की वजह से कुछ लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। पुलिस ने अब तक मामले में चार आपूर्तिकर्ताओं सहित 123 लोगों को हिरासत में लिया है।
बिहार सरकार ने सारण जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल-एस आई टी का गठन किया है। जहरीली शराब घटना के सभी पहलुओं की जांच करने का निर्देश दिया गया है। सारण जिले के मसरकाह थाना अध्यक्ष और चौकीदार को ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वहीं बिहार विधानसभा में इस मदुदो लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर तकरार देखने को मिली। एक तरफ विपक्ष जहां शराब से मौत पर मृतक के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश ने भी दो टूक कह दिया है कि किसी भी सूरत में शराब पीकर मरने वालों के प्रति ना ही कोई सहानूभुति रखनी चाहिए और ना ही ऐसे लोगों के परिवार को कोई मुआवजा दिया जाएगा।
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit