बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पर्सनल राइट्स की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताते हुए कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। आपको बतादें कि इन दिनों लगातार सोशल मिडिया पर अमिताभ बच्चन को लेकर मिम्स की बाढ़ सी आ गयी हैं। जिसमें तरह-तरह की अभद्र और अश्लील चीजें भी परोसी जा रही थी । जिसको लेकर अमिताभ बच्चन काफी परेशान थें, वहीं इसको लेकर उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी । जिसकी सुनवाई चल रही है। बिग बी की तरफ से मशहूर वकील हरीश साल्वे इस केस की पैरवी कर रहे है। इसके अलावा न्यायमूर्ती नवीन चावला के नेतृत्व में इस केस की सुनवाई की जा रही है।
दिल्ली हाई कोर्ट में अमिताभ बच्चन की ओर से दायर की गए व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा के इस केस ने एक्टर का नाम सुर्खियों में ला दिया है। खबरों की माने तों बिग बी ने ये केस अपनी छवि, आवाज, नाम या फिर उनकी किसी भी विशेषता की रक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसके अनुसार कोई भी व्यक्ति या संस्था बिना अमिताभ बच्चन की अनुमति के अगर ऐसा उनके नाम, आवाज या उनसे जुड़ी किसी चीज का प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल बीते समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर अमिताभ बच्चन के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर फर्जी लॉटरी के मैसेज वायरल हुए है। जिनमें अमिताभ बच्चन के नाम का भी गलत प्रयोग किया गया है।
पहले भी अमिताभ ने जाहिर की थी चिंता
इससे पहले अपनी आवाज का कई जगह बिना अनुमति के प्रयोग किए जाने पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने चिंता जाहिर की थी. जिसको लेकर अब अमिताभ बच्चन ने ये बड़ा कदम उठाया है । दरअसल अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा की वो शख्सियत है, जो किसी ब्रांड से कम नहीं है। ऐसे में अब बिग बी की अनुमति के बिना उनसे जुड़े किसी भी चीज यानी नाम, तस्वीर, आवाज या अन्य विशेषता का इस्तेमाल करना गैर कानूनी माना जाएगा ।
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit