NationalPolitics

Shashi Tharoor का मल्लिकार्जुन पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप…

Congress Slams Shashi Tharoor: कांग्रेस में पार्टी अध्यक्ष चुनाव खत्म हो गया पार्टी में पहली बार कोई गैर-गांधी अध्यक्ष चुने गए हैं

Congress Slams Shashi Tharoor: कांग्रेस में पार्टी अध्यक्ष चुनाव खत्म हो गया पार्टी में पहली बार कोई गैर-गांधी अध्यक्ष चुने गए है वहीं अध्यक्ष पद के दावेदार में शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खरगे थे. पार्टी में मल्लिकार्जुन ने शशि थरुर को करारी शिकस्त दी जिसके बाद से थरूर का गुस्सा रुकने का नहीं ले रहा उन्होंने वोटों की गिनती खत्म होते ही कांग्रेस के चुनाव प्रभारी  मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखकर बेहद गंभीर अनियमितताओं के आरोपों में शिकायत की थी. हालांकि, थरूर ने बाद में खेद व्यक्त किया कि पत्र लीक हो गया और कहा था कि चलो आगे बढ़ते हैं।Madhusudan Mistry rejects Shashi Tharoor irregularities charge in Congress  presidential poll | कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में हुई गड़बड़ी? थरूर की  शिकायत पर मिस्त्री का बड़ा बयान ...

मधुसूदन मिस्त्री ने थरूर की टीम को जवाब देते हुए कहा कि मुझे यह कहते हुए खेद है कि मेरे सामने आपका एक चेहरा था, जिसने बताया कि आप हमारे सभी जवाबों और मीडिया में अलग-अलग चेहरे से संतुष्ट हैं, जिसने हमारे खिलाफ ये सभी आरोप लगाए. मिस्त्री ने लिखा, “हमने आपके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और इसके बावजूद आप केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण पर आपके खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए मीडिया के पास गए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button