
- कांग्रेस का सचिवालय में हल्लाबोल
- प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम रहे नदारद
- प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को लेकर हल्लाबोल
नई दिल्ली। प्रदेश की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सचिवालय कूच किया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में आयोजित सचिवालय कूच में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व सीएम हरीश रावत नदारद रहे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रीतम सिंह के समर्थन में सचिवालय कूच में शामिल हुए।
हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें समय से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अंकिता हत्याकांड, यूके एसएससी जैसे कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने सचिवालय कूच किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रीतम ने प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले, विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले और अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराए जाने, बढ़ती बेरोजगारी, बेतहाशा महंगाई के खिलाफ, सिस्टम व सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पहले से ही सचिवालय कूच का ऐलान किया था। हालांकि उनके इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता जरूर मौजूद रहे लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा शामिल नहीं हुए।