
दिल्ली एमसीडी चुनाव के तरीखों का एलान होते ही पार्टियां अपने- अपने वादे और घोषणा पत्र के जरिए वोटों को साधने की कोशिश में जुटी हुई हैं। जहां कल बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में चौथी बार जीत हासिल करने के लिए वचन पत्र के जरिए बड़ा दांव चला है। जिसमें दिल्ली वासियों से साफ पानी और ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ का जिक्र किया है। वहीं आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज केजरीवाल की 10 गारंटी’ को लॉन्च कर दिया है।
लॉन्च से पहले सीएम ने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं, हम फेविकॅाल की जोड़ की तरह हैं जो टूटते नहीं। दूसरी पार्टी वाले वचन पत्र जारी करते है, लेकिन इनकी नियत साफ नहीं है। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने मुझे गाली देने के अलावा एमसीडी को एक पैसा नहीं दिया।
AAP की 10 गांरटियां –
1- दिल्ली को सुंदर बनाएंगे
2- तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करेंगे, भष्ट्राचार मुक्त एमसीडी होगी
3- पार्किंग की समस्याओं को मुक्ति दिलाएंगे
4- आवारा पशुओं से दिल्ली को मुक्ति दिलवाएंगे
5- नगर निगम की गलियों को सही करवाएंगे
6- नगर निगम स्कूल और अस्पताल ठीक करवाएंगे
7- नगर निगम के सारे पार्क को शानदार बनाएंगे
8- सारे कच्चे कर्मचारी को पक्का किया जाएगा
9- व्यापारियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे
10- रेडी – पटरी वालों को वैंनिंग जोन बनाएंगे, उनको भी भष्ट्राचार से मुक्त बनाएंगे