
Chhattisgarh के Jagdalpur में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक छुई खदान में छुई यानी की चूना निकालने के दौरान कई ग्रामीण दब गए। इस हादसे में सात ग्रामीणों की मौत हो गई। ग्रामीण यहां छुई निकालने का काम कर रहे थे। यह खदान मालगांव के जंगल में स्थित है। यह कोई सरकारी और निजी खदान नहीं है।
यहां ग्रामीण खुद से छुई यानी की चूना निकालने का काम कर रहे थे। घटना के बाबत सिटीएसपी विकास कुमार ने बताया कि, यहां ग्रामीण छुई यानि की चूना की मिट्टी निकालने के लिए आए हुए थे, तभी मिट्टी धंस गई। जिसकी वजह से सात से ज्यादा ग्रामीण खदान में धंस गए। पहले सात ग्रामीणों का रेस्क्यू किया गया. जिसमें पांच ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि दो ग्रामीणों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में छह महिलाएं और एक पुरुष हैं । बाकी लोगों के दबे होने की आशंका पर यहां खुदाई जारी है।
ग्रामीण इस हादसे के बारे में लोगों की क्लीयर संख्या नहीं बता पा रहे हैं कि कितने लोग वहां छुई निकालने का काम कर रहे थे । छुई खदान में हुए हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताते हुए मृतकों के परिवार को 4 लाख रूपये का ऐलान किया है।