
सेंट्रल दिल्ली (Central Delhi) के रामलीला मैदान में आज यानि सोमवार को किसानों की एक बड़ी रैली होने जा रही है। जिसे किसानों ने गर्जना रैली का नाम दिया है। आपको बता दें कि लगभग देशभर के 50 हजार से ज्यादा किसानों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं किसान गर्जना रैली के आयोजकों की माने तो इस रैली में शामिल होने के लिए तकरीबन 700 से 800 बसों, 3500 से 4000 निजी वाहनों के साथ किसान दिल्ली पहुंचेंगे। जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कई मार्गों पर डायवर्जन का ऐलान किया है।
वहीं यह आयोजन सुबह से शाम तक चलने की उम्मीद जताई जा रही है । जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रामलीला मैदान के आस-पास ट्रैफिक कंजेशन को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है।
बताते चले कि रैली शुरू होने के समय, जब लोग यहां पहुंचना शुरू होंगे और खत्म होने के बाद जब भीड़ बाहर निकलेगी, उस वक्त आस-पास की कुछ सड़कों से ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जाएगा। खासकर अजमेरी गेट की तरफ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ सकता है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे डायवर्जन वाले रास्तों से होकर ना गुजरें और रेलवे स्टेशन या बस अड्डे जाने के लिए एक्स्ट्रा टाइम लेकर घर से निकलें। अजमेरी गेट के बजाय पहाड़गंज की तरफ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाएं, तो ज्यादा अच्छा रहेगा। जाम से बचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय किसान संघ के आह्वान पर सोमवार को रामलीला मैदान में किसान गर्जना रैली आयोजित की जा रही है। इस दौरान सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रामलीला मैदान के आस-पास काफी रश रहेगा। आयोजकों ने पुलिस को बताया है कि रैली में शामिल होने के लिए करीब 700-800 बसें और 4-5 हजार प्राइवेट गाड़ियों से लोग आएंगे। बसों और गाड़ियों की पार्किंग के लिए माता सुंदरी गुरुद्वारा रोड, शांति वन, राजघाट डिपो, आईजीआई इनडोर स्टेडियम समेत आस-पास की अन्य जगहों पर इंतजाम किया गया है। वहां गाड़ियों से उतरकर किसानों के जत्थे पैदल रामलीला मैदान पहुंचेंगे। इसके चलते सड़कों पर पैदल चलने वालों का मूवमेंट भी बढ़ेगा, जिससे ट्रैफिक प्रभावित होगा।
दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा ट्रैफिक
रैली के आयोजन को देखते हुए सुबह 9 बजे बाद जरूरत के अनुसार महाराजा रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट, दिल्ली गेट, अजमेरी गेट, चमन लाल मार्ग, पहाड़गंज चौक, भवभूति मार्ग, हमदर्द चौक, मीरदर्द चौक समेत आस-पास के अन्य रास्तों से रामलीला मैदान की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा। इसका असर कनॉट प्लेस, आईटीओ, डीडीयू मार्ग, दिल्ली गेट, राजघाट, लाल किला, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और रानी झांसी रोड पर देखने को मिल सकता है। ट्रैफिक वॉल्यूम बढ़ने से इन सड़कों पर भी दिनभर ट्रैफिक के हैवी रहने की संभावना है। खासकर शाम को जब भीड़ एक साथ निकलेगी, उस वक्त ट्रैफिक पर ज्यादा असर पड़ने की आशंका है। इसे देखते हुए सभी प्रमुख सड़कों और चौराहों पर ट्रैफिक स्टाफ की तैनाती की जा रही है।