CrimeNationalPoliticsदिल्लीबड़ी खबरसियासत

पाकिस्तान में हिंदू महिला की बर्बर हत्या,आक्रोश में भारत

पाकिस्तान के सिंझोरो (Sinjhoro) शहर से भारत के लिए एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है।बता दें पाकिस्तान में एक हिंदू महिला की जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई है।

पाकिस्तान के सिंझोरो (Sinjhoro) शहर से भारत के लिए एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बता दें बीते दिन यानि बुधवार को पाकिस्तान में एक हिंदू महिला की जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक हत्या इतनी बर्बर तरीके से की गयी है कि कोई भी देख कर थर्रा जाये। अज्ञात हत्यारे ने महिला का सिर तन से जुदा कर दिया, उसके खाल को छील दिया और ब्रेस्ट भी काट दिए।बता दें दिल को दहला देने वाली यह घटना सिंध के सिंझोरो की है। जहां महिला की पहचान हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की दया भील के रूप में हुई है, जो सिंध के सिंझोरो की रहने वाली हैं।

क्या है पूरा मामला

सिंझोरो शहर में बुधवार को एक 40 साल की हिंदू महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। हिंदू समुदाय से पाकिस्तान की पहली महिला सीनेटर कृष्णा कुमारी ने ट्वीट कर कहा, “40 वर्षीय महिला का सिर काट दिया गया और उसके स्तन काट दिए गए।” पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता ने कहा कि पीड़िता के शरीर और चेहरे से चमड़ी उतारी गई थी। महिला के चार बच्चे हैं।

कृष्णा कुमारी ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, “दया भील नाम की एक 40 वर्षीय विधवा की बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव बहुत बुरी हालत में मिला। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था और दरिंदों ने पूरे सिर का मांस निकाल दिया था। आज उसके गांव का दौरा किया। वहां पुलिस टीमें भी पहुंचीं हैं।”

वहीं, पीपीपी के जियाला अमर लाल भील ने दावा किया कि बुधवार को खेत में क्षत-विक्षत शव मिला था और पुलिस ने महिला के परिवार से अन्य जानकारी जुटाई थी। पीपीपी नेता के अनुसार, पोस्टमार्टम किया गया है और आगे की जांच चल रही है।

खबरों के बाद हरकत में आई पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। सिंझोरो और शाहपुरचक्कर पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मृत महिला के घर भी पूछताछ के लिए पहुंची।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button