CrimeNationalPoliticsसियासत

बिहार: बाल-बाल बचे सत्याग्रह एक्सप्रेस के पैसेंजर

इस वक्त बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सत्याग्रह एक्सप्रेस के डिब्बे इंजन से अलग हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज...

इस वक्त बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सत्याग्रह एक्सप्रेस के डिब्बे इंजन से अलग हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर बेतिया मझौलिया स्टेशन के पास सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के पांच डिब्बे इंजन से अलग हो गए। इस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं। इस घटना में अभी तक यात्रियों के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दरअसल बेतिया में चलती ट्रेन से कोच अलग हो गया है। घटना मझौलिया-बेतिया रेलखंड के महोदी पुर के समीप की है, जहां गुरुवार सुबह करीब 9:38 बजे 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से कोच अलग हो गया है। चलती ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन के 15 बोगी पीछे रह गई और इंजन 7 बोगियों को लेकर आगे चला गया। यात्री रुके हुए बोगियों से जैसे-तैसे उतरने लगे। हालांकि 200 मीटर आगे जाते ही इंजन को रोक लिया गया और बोगियों को जोड़ा गया। इस घटना के दौरान करीब 20 मिनट तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा।

इधर घटना के बाद रेल यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बता दें, सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन रक्सौल से आंनद बिहार टर्मिनल के लिए जा रही थी। इसी दौरान बेतिया मझौलिया रेलवे स्टेशन के बीच महोदी पुर के समिप यह घटना हुआ। घटना के बाद आस पास के लोग भी इकट्ठा हो गए हैं। मौके पर रेलवे के वरीय अधिकारी पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button