Bihar : फ्लाईओवर निर्माण के दौरान हादसा, 2 मजदूर की मौत कुछ के दबे होने की आशंका
बिहार के नालंदा के भगन बीघा ओपी क्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का बीम धाराशायी हो गया. जिसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है

- फ्लाईओवर निर्माण के दौरान हादसा
- फ्लाईओवर का गार्डर टूट कर गिरा
- मलबे में दबने से 2 की मौत, 5 जख्मी
- CM नीतीश ने घटना पर जताया शोक
नई दिल्ली। बिहार के नालंदा के भगन बीघा ओपी क्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का बीम धाराशायी हो गया. जिसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई और भी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है . यह घटना यह घटना भागन बिगहा के 29 नंबर पिलर की है.हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. मलबा हटाने में लोग जुटे हैं. गाबर कंपनी के द्वारा फोर लेन का निर्माण कार्य चल रहा था, उसी दौरान फ्लाईओवर का बीम गिर गया।
जानकारी के अनुसार नालंदा में निर्माणाधीन पुल का पिलर गिरने से 2 मजदूर की दबकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और निर्माण कार्य में लगे अन्य मजदूर डरे-सहमे हैं. हादसे के बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. सूचना पाकर पुलिस ओर वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जो अभी भी चल रहा है. हरनौत में भागन बिगहा में एनएच- 20 पर यह हादसा हुआ है. अभी तक मृतक मजदूर की पहचान नहीं हो सकी है।