
दिल्ली में 13 जनवरी से ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) शुरू होने जा रहा है। यह ग्रेटर नोएडा में जेपी गोल्फ कोर्स के पास इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा। इस शो में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बोलबाला रहेगा। इसमें 30 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां और स्टार्टअप्स शामिल होंगे।
बेनेली, कीवे, टॉर्क मोटर्स, मैटर एनर्जी, अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव, LML इमोशन, यामाहा और सुजुकी जैसी कई छोटी-बड़ी कंपनियां अपनी गाड़ियां पेश करेंगी। हालांकि इस बार होंडा, हीरो, बजाज और TVS जैसे बड़े टू-व्हीलर ब्रांड्स ने एक्सपो से दूरी बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार LML मोशन इलेक्ट्रिक बाइक सहित कई शानदार टू व्हीलर्स देखने को मिल सकती हैं। ऐसे में हम आपको ऑटो एक्सपो में पेश होने वाली 15 संभावित गाड़ियां, उनकी अनुमानित कीमत और फीचर के बारे में बता रहे हैं।
जनवरी 2023 में होने जा रहे ऑटो एक्सपो-द मोटर शो के 16वें एडिशन में करीब 30 इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अपने वाहन शोकेस करेंगी. ये वाहन टू, थ्री और फोर व्हीलर समेत कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के होंगे. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के एक सीनियर अधिकारी ने मनीकंट्रोल से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी है.
SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि एक्सपो का अगला एडिशन लोगों को मोबिलिटी के भविष्य के साथ-साथ इस क्षेत्र के लिए विकसित की जा रही नई टेक्नोलॉजी को समझने में मदद करेगा. ऑटो एक्सपो तीन साल के बाद होने जा रहा है. इसका आयोजन 13 से 18 जनवरी 2023 तक किया जाएगा. मेनन ने कहा, “2023 मोटर शो में ग्रीन मोबिलिटी विशेष रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी और ऑप्शनल ईंधन पर आधारित मोबिलिटी पर फोकस रहेगा. उन्होंने कहा, “इस साल, हमारे पास बहुत बड़ी संख्या में ईवी कंपनियां हैं. कुल मिलाकर 30 ईवी कंपनियां भाग ले रही हैं।”