1300 KM का सफर, 8 बार काफिले पर लगा ब्रेक,23 घंटे 45 मिनट में प्रयागराज की नैनी जेल पहुंचा माफिया अतीक

जहां बेटा पहले से मौजूद है 1300 KM का सफर करके पहुंचे माफिया अतीक की मंजिल भी वही प्रयागराज की नैनी जेल थी.अतीक का बेटा अली अहमद भी इसी जेल में बंद है . वहीं उसके भाई अशरफ को भी इसी केस में पुलिस बरेली से प्रयागराज लाई है .कल यूपी STF के अफसर और 30 हथियारबंद जवान शाम 5 बजकर 44 मिनट पर उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज की नैनी जेल के लिए 1300 KM लबे सफर पर निकलने के लिए जैसे ही जेल से बाहर निकलकर प्रयागराज के लिए रवाना होने के लिए वैन की तरफ बड़े तो माफिया अतीक वहां मौजूद मीडिया से बोला ‘ये मेरी हत्या करना चाहते हैं’ . मीडिया सूत्रों के हिसाब से सबसे पहले 7 बजे के आसपास जब काफिला MP के शिवपुरी में रुका अतीक भी बाहर निकला तो उससे पूछा गया कि क्या तुम्हे डर लग रहा है, तो अतीक बोला- किस बात का डर .
मीडिया से बचने के लिए पुलिस ने रास्ता बदला
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मीडिया के काफिले को सड़क पर देखकर अतीक अहमद को ले जाने का रास्ता बदल दिया। मीडिया से बचने के लिए यूपी पुलिस के वैन को शाही बाग अंडरपास से यू-टर्न लेकर नरोडा-चिलोदा रोड से शामलाजी की तरफ अहमदाबाद पुलिस ने मोड़ दिया ,अतीक को लेकर पुलिस का काफिला हिम्मतनगर की ओर बढ़ गया है ऐसा लग रहा है गुजरात से होकर काफिला राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा
अहमदाबाद से राजस्थान के उदयपुर-कोटा होते हुए STF का काफिला मध्य प्रदेश में शिवपुरी के रास्ते सोमवार करीब सुबह 9 बजे उत्तर प्रदेश पहुंचा. रविवार शाम 5:45 बजे निकली अहमदाबाद से STF टीम सोमवार शाम 5:30 बजे प्रयागराज की नैनी जेल पहुंची। 23 घंटे 45 मिनट में टीम ने 1300 किलोमीटर का सफर पूरा किया इस दौरान 8 बार काफिले पर ब्रेक लगा



अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाने की वजह
पुलिस सूत्रों के अनुसार अतीक ने 2006 में उमेश पाल को अगवा कर लिया था. इस केस में प्रयागराज की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाएगी .उमेश पाल ने 2007 में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था . इसी केस में अतीक को कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी STF उसे प्रयागराज ले जा रही है।
साबरमती जेल शिफ्ट करने का घटनाक्रम
अतीक को जून 2019 में साबरमती जेल शिफ्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2019 को आदेश दिया था कि अतीक को देवरिया जेल से गुजरात में उच्च सुरक्षा वाली जेल में शिफ्ट किया जाए। अतीक पर रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप था।