Nationalताजा खबरदिल्लीदेश

Amul Milk Price Hike: त्योहार पर महंगाई की मार, अमूल ने बढ़ाई दूध की कीमत, 63 रुपये प्रति लीटर मिलेगा फुल क्रीम दूध

बाजार में फुल क्रीम मिल्क की कीमत 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर, इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने अगस्त में दूध की कीमत में इजाफा किया था

त्योहारों के सीजन में लोगों के उत्साह पर महंगाई की मार पड़ती नजर आ रही है। अमूल ने दिल्ली क्षेत्र में दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में अब अमूल का फुल क्रीम दूध 63 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। पहले फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर थी। इससे पहले अगस्त में भी दूध के दाम बढ़े थे।

कल ही आए महंगाई दर के आंकड़ों के मुताबिक पशुओं के चारे की महंगाई दर 25 फीसदी से ऊपर 9 साल के रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई है। इससे दूध उत्पादन करने वाले किसानों की लागत भी बढ़ गई है।अमूल ने कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे बढ़ती लागत का हवाला दिया।

आज सुबह लोगों को बढ़ी हुई दरों पर दूध मिला है। हालांकि अभी तक गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बाजार में फुल क्रीम मिल्क 2 रुपये महंगा मिल रहा है और दूध की कीमत 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। अमूल और मदर डेयरी ने अगस्त में दूध की कीमत में इजाफा किया था। दोनों कंपनियों ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। वहीं मार्च में भी दूध के दाम बढ़े थे। पिछले दोनों बार फेडरेशन ने किसानों की दूध उत्पादन की लागत बढ़ने का हवाला दिया था। फेडरेशन ने कहा था कि किसानों को राहत देने के लिए ही दूध के दामों में बढ़त की गई है।

पशुओं का चारा महंगा होने की वजह से दूध की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है। कल जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, सितंबर के महीने में चारे की महंगाई दर 25.23 फीसदी रही, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 20.57 फीसदी पर थी। अगस्त के महीने में चारे की महंगाई दर 25.54 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई थी जो कि 9 साल का उच्चतम स्तर था। वहीं थोक कीमतों पर आधारित खाद्य महंगाई 9.93 प्रतिशत से घटकर 8.08 प्रतिशत पर आ गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button