Politicsउत्तर प्रदेशराज्य

Amroha: BKU ने आवारा पशुओं को लेकर खोला मोर्चा

Amroha के तहसील नौगांवा सादात के SDM को BKU अराजनैतिक लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

Amroha के तहसील नौगांवा सादात के SDM को BKU अराजनैतिक लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही बताया कि किसानों की फसलों को आवारा पशु नष्ट कर रहे है। साथ ही किसानों की तमाम समस्याएं है।

जिनका समाधान कराया जाए। साथ ही कहा कि दो दिन बाद किसान अपनी समस्याओं के समाधान हेतु एक महा पंचायत करेंगे। जिसमें संबंधित अधिकारियों को पंचायत स्थल पर भेजने की मांग की। तहसील नौगांवा सादात मे आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक लोकशक्ति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने किसानो की विभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम नौगांवा सादात अशोक शर्मा को दिया।

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष खचेड़ू सिंह ने बताया कि तहसील नौगांवा सादात के गांव बीबड़ा खुर्द में दो दिन बाद यानि बुधवार को किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर महा पंचायत होने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button