BusinessCareerNational

Amazon Layoff: 18000 लोगों का निवाला छिना Amazon ने

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कंपनी अमेजन (Amazon) के ग्रह-नक्षत्र इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहे है। बता दें हजारों कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा के बाद कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़रहा है।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कंपनी अमेजन (Amazon) के ग्रह-नक्षत्र इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहे है। बता दें हजारों कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा के बाद कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़रहा है। जानकारी के मुताबिक संस्थापक जेफ बेजोस के स्टॉक में भारी भरकम गिरावट देखने को मिला है। वहीं एक दिन में ही कंपनी के शेयर में करीब 1 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गयी है। यानी कंपनी के संस्थापक को एक दिन में ही नेट वर्थ में 600 मिलियन डॉलर यानी 5,539 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

वहीं अरबपति जेफ बेजोस की वर्तमान में लगभग 108 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और वह दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बता दें कि पिछले साल सितंबर में भारतीय उद्योगपति और देश के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन के बेजोस को पीछे छोड़ दिया था। गौरतलब है कि बेजोस हाल के महीनों में अमीरों की सूची में कई पायदान नीचे खिसके हैं।

अब तक हो चुकी है 18000 कर्मचारियों की छंटनी

IT क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने गुरुवार को कहा कि वह 18,000 से अधिक नौकरियों को घटाना चाहती है। कंपनी यह कदम लागत में कटौती करने के लिए उठा रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडी जेसी ने कर्मचारियों को भेजे एक नोट में कहा था कि प्रभावित कर्मियों को 18 जनवरी से इसकी सूचना दी जाएगी।

बता दें कि यह कटौती फर्म के लगभग 300,000 मजबूत कॉरपोरेट कार्यबल का लगभग 6% है। यह आंकड़ा नवंबर, 2022 में की गई 10,000 छंटनी से 80 फीसदी ज्यादा है। मौजूदा मंदी के दौर में अमेजन का 18,000 कर्मचारियों को हटाना अब तक की सबसे बड़ी छंटनी होगी। सितंबर अंत तक अमेजन के साथ 15 लाख से अधिक कर्मचारी जुड़े थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button