Shraddha Murder Case : पॉलीग्राफी टेस्ट में आफताब ने कबूला गुनाह, मर्डर का नहीं है अफसोस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी आफताब ने पॉलीग्राफी टेस्ट में भी अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। आरोपी ने पॉलीग्राफी टेस्ट में माना है कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की। हालांकि, आफताब को श्रद्धा की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है।

- पॉलीग्राफी टेस्ट में आफताब ने कबूला गुनाह
- अफसरों का दावा- आफताब को नहीं है अफसोस
- 1 को होगा आफताब का नार्को टेस्ट
- श्रद्धा हत्याकांड में आया नया ट्विस्ट
दिल्ली । मानवता की जड़े हिला देने वाले श्रद्धा मर्डर केस में आए दिन नए -नए खुलासे सामने आ रहें हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी आफताब ने पॉलीग्राफी टेस्ट में भी अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। आरोपी ने पॉलीग्राफी टेस्ट में माना है कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की। हालांकि, आफताब को श्रद्धा की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है।
आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट करने वाले फॉरेंसिक अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी मिली है। रिपोर्ट केअनुसार आफताब ने कई लड़कियों से अपने संबंध होने की बात भी कुबूल की है। इतना ही नहीं पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान उसने ये भी मान लिया है कि श्रद्धा की हत्या के बाद शव के टुकड़े जंगल में फेंके थे।
पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान आफताब का व्यवहार बिल्कुल समान्य रहा। आफताब ने कहा कि उसने पहले ही पुलिस को सब कुछ बता दिया है। अब एक्सपर्ट आफताब के पॉलीग्राफी टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट बना रहे हैं। रिपोर्ट जांच अधिकारी को सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट से पुलिस को जांच में सहयोग मिलने की उम्मीद है। आफताब का 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट होना है। नार्को टेस्ट से पहले आफताब का प्री मेडिकल टेस्ट कंडक्ट किया गया। ये प्री मेडिकल टेस्ट FSLलैब में ही कराए गए। उनकी आज रिपोर्ट आ जाएगी।
आफताब का नार्को टेस्ट अंबेडकर अस्पताल में होगा। वहीं आफताब अमीन पूनावाला ने अब तक दिल्ली पुलिस को जानकारी दी है, उसके अनुसार उसने श्रद्धा का कत्ल 18 मई को रात करीब 9 बजे किया। जबकि, आफताब का फोन रिकॉर्ड बताता है कि 18 मई को उसने उसी रात 10 बजे लिए खाना मंगवाया था। ऐसे में पुलिस को शक है कि या तो वह मर्डर की तारीख के बारे में झूठ बोल रहा है, या फिर उसने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया, जिसके तहत श्रद्धा की हत्या के कुछ देर बाद ही सामान्य व्यवहार करने लगा था।
ये भी पढ़ें : CM योगी पर सपा नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी ,”सपा चाहती तो आपको सूली पर चढ़ा देती”…..