
अगर आप भी करना चाहते है सरकारी नौकरी तो आपके पास एक सुनहरा मौका है।बता दें 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए AAI लाया है खुसखबरी। जानकारी के मुताबिक AAI यानी (एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया) ने अपनी वेबसाइट पर 53 पदों पर रिक्त पद निकाले है। वहीं इस वेबसाइट में 12वीं पास के लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए नौकरियां हैं। ग्रेजुएट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया में 3 तरह के 53 पदों तक भर्तियां हैं।
इसके साथ ही राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक में 24 साल तक के इंजीनियर्स के लिए नौकरियां हैं। 35 साल तक के कैंडिडेट्स के लिए नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में भर्तियां निकली हैं। सैलरी 1 लाख 70 हजार रुपए महीना तक है। सेंट्रल लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट में साइंटिस्ट बनने का मौका है।
AAI में नौकरी के लिए ऐसे करें आवेदन-
पद-
कुल पद 53
.ऑफिशियल लैंग्वेज: 5
.इलेक्ट्रॉनिक्स :32
.फाइनेंस: 16
क्वालिफिकेशन-
.ऑफिशियल लैंग्वेज के लिए पोस्ट ग्रेजुएट
.फाइनेंस के लिए ग्रेजुएट
.इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए डिप्लोमा
उम्र-
30 साल तक
फार्म फीस-
.जनरल/ओबीसी:1000 रूपये
.एससी/एसटी: फ्री
फार्म भरे-
aai.aero
जरूरी तारीख-
फार्म भरने की आखिरी तारीख: 20 jan 2023
सिलेक्शन प्रोसेस-
लिखित परीक्षा
सैलरी-
36 हजार से 1.1 लाख रूपये महीना