BollywoodDELHIEntertainmentHEADLINESLifestyleNationalPoliticspunjabStoriesTelevisionTop Storiesजरूर पढ़ेटेक न्यूज़ताजा खबरदिल्लीदेशफोटोग्राफीबड़ी खबरराज्यसियासत
Trending

राघव का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट,परिणीति का लाइक और लोगों के मजे

आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा ने एक लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट किया  जिसे मालूम है किसने लाइक किया अदांजा लगा सकते हैं जी हां वही Actress परिणीति चोपड़ा जिनके साथ आज कल उनके लिंकअप की खबरें आम हैं ,कई सोर्सेज से यह बात पुख्ता हो चुकी हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि दोनों अगले महीने शादी कर सकते हैं. इस बीच परिणीति और राघव की ऐक्टिविटीज पर लोगों की खास नजर है. अब जब राघव के पोस्ट पर परिणीति का रिऐक्शन दिखा तो लोगों ने दोनों का नाम जोड़कर मजेदार कमेंट्स किए हैं.  राघव चड्ढा के इस वीडियो में उनकी कई गतिविधियां दिखाई दे रही हैं. वह गुरुद्वारे में प्रार्थना कर रहे हैं. राजनीतिक रैली संबोधित कर रहे हैं। लोगों के साथ सेल्फी ले रहे हैं. स्पीच दे रहे हैं। वीडियो क्लिप को कई लोगों ने लाइक किया है लेकिन सबका ध्यान परिणीति चोपड़ा ने खींचा. एक यूजर ने कमेंट किया है, Raghav+ Parineeti = Ragneeti. एक और कमेंट है, जल्दी से शादी कर लो सर, बहुत अच्छी जोड़ी लगती है आप दोनों की. एक और ने लिखा है, दिख रही है आपकी ये नीति, राजनीति वाली. एक एक और कमेंट है, परि ने लाइक मार दिया. एक यूजर ने लिखा है, भाभी ‘आप’ की हुई. राजनीति से परिणीति का सफर कोई इनसे सीखे. 

अप्रैल में शादी के कयास 

राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा के डेटिंग के चर्चे उस वक्त शुरू हुए जब दोनों बैक टु बैक लंच और डिनर डेट पर दिखाई दिए. इसके बाद उनके एक करीबी सोर्स ने दोनों के रिलेशनशिप में होने की पुष्टि की. मंगलवार को आप नेता संजीव अरोड़ा ने भी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को बधाई दी जिसके बाद दोनों के रिश्ते की बात पक्की मानी जा रही है. परिणीति इस बीच फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर भी दिखीं. कई रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि दोनों अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button